1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. New Zealand के खिलाफ नही बदल सका इतिहास, और इन 5 वजहों से मिली टीम इंडिया को हार….

New Zealand के खिलाफ नही बदल सका इतिहास, और इन 5 वजहों से मिली टीम इंडिया को हार….

टी20 world cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंडिया की शर्मनाक हार हुई। जिसमें टीम इंडिया के रोहित शर्मा, केएल राहुल और खुद कप्तान विराट कोहली का भी मैच में बहुत बुरा प्रदर्शन रहा। भारत इस अहम मुकाबले में किसी भी समय न्यूजीलैंड पर हावी नजर नहीं आया, लेकिन केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट के वर्ल्ड कप में कभी ना हारने का रिकॉर्ड भी कायम रखा। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद अब उनके सैमिफाइनल में जाने के रास्ते भी बंद हो चुके हैं।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
New Zealand के खिलाफ नही बदल सका इतिहास, और इन 5 वजहों से मिली टीम इंडिया को हार….

रिपोर्ट:पायल जोशी
टी20 world cup में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इंडिया की शर्मनाक हार हुई। जिसमें टीम इंडिया के रोहित शर्मा, केएल राहुल और खुद कप्तान विराट कोहली का भी मैच में बहुत बुरा प्रदर्शन रहा। भारत इस अहम मुकाबले में किसी भी समय न्यूजीलैंड पर हावी नजर नहीं आया, लेकिन केन विलियमसन ने टीम इंडिया के खिलाफ क्रिकेट के वर्ल्ड कप में कभी ना हारने का रिकॉर्ड भी कायम रखा। भारत की इस शर्मनाक हार के बाद अब उनके सैमिफाइनल में जाने के रास्ते भी बंद हो चुके हैं।

टॉस का हारना
बता दें कि क्रकेट मैच में एक टॉस की अहम भुमिका होती है। पाकिस्तान की तरह ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी विराट कोहली टॉस नही जीत पाए, और केन विलियमसन ने मैदान के रिकॉर्ड को देखते हुए बिना कुछ सोचे पहले ही उन्होने गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया। अगर टीम इंडिया ये टॉस जीत जाती तो मैच कुछ और ही मौड़ ले लेता।

बैटिगं ऑर्डर की गलती
कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में हर किसी को अपने बैटिंग ऑर्डर से हैरान किया और रोहित शर्मा को नंबर तीन पर खिलाने का फैसला किया। इसके चलते भारतीय कप्तान ने केएल राहुल और इशान किशन की जोड़ी को ओपंनिग करने के लिए भेजा। इशान और राहुल कैप्टन की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 2.5 ओवर में केवल 11 रन ही बना पाए, और हिटमैन रोहित शर्मा भी नंबर तीन पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने। बैटिंग ऑर्डर में इस बदलाव से टीम इंडिया को फायदे से ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा।

सूर्यकुमार को ना लेने का फैसला
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में कप्तान कोहली ने केवल एक खराब पारी को देखते हुए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर निकाल दिया और उनकी जगह पर इशान किशन को लेने का फैसला किया, जिसके चलते इशान तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार की कमी टीम इंडिया को साफतौर पर खली, और सूर्य को बैठाकर इशान को टीम में शामिल करने का फैसला किसी को समझ नही आया।

हार्दिक को मेहगां पड़ा खिलाना

Out of form चल रहे हार्दिक को मैच में खिलाना टीम को मेहगां पड़ गया, और उन्होने 24 गेदों में केवल 23 रन ही बना पाए। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर का हाल इस कदर बेहाल रहा कि वह अपनी इस पारी के दौरान केवल एक चौका ही जड़ सके, और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर मार्टिन गप्टिल को कैच देकर चलते बने।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...