आगरा– 6 दिसंबर सन 1992 यानी बाबरी विध्वंस का बुधवार को सीबीआई कोर्ट का फैसला आने के बाद शहर में स्थिति विवादास्पद ना हो। इसको लेकर जिला प्रशासन आगरा और आगरा पुलिस ने पहले से ही तैयारियां कर ली थी। ताजनगरी में हाई अलर्ट जारी है। सेक्टर स्कीम लागू है।
मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। ड्रोन से भी नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए। वहीं एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि बाबरी विध्वंस को लेकर सीबीआई कोर्ट से आने वाले फैसले को लेकर शहर भर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई।
हर एक व्यक्ति पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और धारा 144 को लागू है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस को शहर में मुस्तैद करने के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।
आगरा साइबर सेल के साथ साइबर थाना पुलिस भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले लोगों पर निगरानी रख रही है। जो भी माहौल बनाने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।