1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भगवान कृष्ण के जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग याचिकाओं पर 30 सितंबर को यूपी के दो जिला कोर्ट में सुनवाई

भगवान कृष्ण के जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग याचिकाओं पर 30 सितंबर को यूपी के दो जिला कोर्ट में सुनवाई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भगवान राम और भगवान कृष्ण के जन्मस्थान को लेकर अलग-अलग याचिकाओं पर 30 सितंबर को यूपी के दो जिला कोर्ट में सुनवाई होगी।

पहली याचिका पर सुनवाई लखनऊ में होगी, जहां राम जन्मभूमि पर विवादित ढांचे को गिराए जाने को लेकर मामले की सुनवाई होगी।

दूसरी याचिका पर सुनवाई मथुरा की सिविल कोर्ट में होगी। यहां यह याचिका भगवान कृष्ण के जन्मस्थान की जमीन को वापस लेने के लिए दायर की गई है।

आज मामले की सुनवाई के दौरान एडीजे छाया शर्मा ने इसकी सुनवाई की याचिका मंजूर कर ली। इस मामले में सुनवाई 30 सितंबर से शुरू होगी।

सुप्रीम कोर्ट के वकील हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन और रंजना अग्निहोत्री ने मथुरा कोर्ट में यह याचिका दायर की है।

याचिका श्रीकृष्ण विराजमान पक्ष की ओर से दाखिल की गई है। इसमें शाही ईदगाह मस्जिद को हटा कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मथुरा स्थित पूरी भूमि को खाली कराने की माँग की गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...