1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वास्थ्य विभाग: 70 लोगों पर जबरन निगरानी रखी जा रही है

स्वास्थ्य विभाग: 70 लोगों पर जबरन निगरानी रखी जा रही है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
स्वास्थ्य विभाग: 70 लोगों पर जबरन निगरानी रखी जा रही है

कोरोना वायरस को लेकर मुरादाबाद का स्वास्थ्य विभाग एलर्ट पर है। जिला अस्पताल में बाकायदा अलग से आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया हैं, मुरादाबाद जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी एम सी गर्ग ने पत्रकारों से खास बातचीत की। उन्होंने खास बातचीत में बताया कि, उनके पास एक लिस्ट उन व्यक्तियों की आई थी।

जो अलग-अलग देशों से विदेश यात्रा कर लौटे थे, इन सत्तर व्यक्तियों में से पैंतालीस लोगों की अट्ठाईस दिनों तक निगरानी करने के बाद निगरानी को हटा लिया गया है। बाकी की निगरानी की जा रही है लेकिन कोई लक्षण नजर नहीं आया।

सीएमओ ने बताया कि, ये लोग ईरान जर्मनी और चाइना से आए थे। स्वास्थ्य विभाग को कहीं से भी कोरोना संदिग्ध की जानकारी मिलती है तो उसको रोककर उसका सैम्पल लेकर जांच कराएंगे। ताकी उसके सम्पर्क में कम से कम लोग आ सकें।

जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध के लिए आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है और अस्पताल स्टाफ को पूरी तरह ट्रेनिंग देने के बाद निर्देश दिए हैं। मरीज को अच्छी तरह से हैंडिल कर सकें! खुद भी सुरक्षित महसूस करें और जनता को भी सुरक्षित महसूस करा सकें।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...