हाथरस: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है तो वहीं, सोमवार को जब कुछ सामाजिक संस्थाओं ने भोजन बांटने से इन्कार किया तो बैंक कर्मियों ने राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
बताते चलें कि, कुछ समाजसेवी व पुलिस प्रशासन के लोग भी आगे आए और गरीबों को राहत देने का सिलसिला जारी रहा। वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए चेक भी अधिकारियों को सौंपे गए।जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने सादाबाद स्थित आवास पर जरूरतमंदों की मदद की। उन्होंने सहयोग के लिए मोबाइल नंबर 995822555 पर संपर्क करने की अपील की जरूरतमंदों से की है।