1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस: 70 हजार लोगों को बांटा गया मुफ्त में चावल के साथ चना

हाथरस: 70 हजार लोगों को बांटा गया मुफ्त में चावल के साथ चना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हाथरस: 70 हजार लोगों को बांटा गया मुफ्त में चावल के साथ चना

हाथरस: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारकों को शुक्रवार को चना और चावल का मुफ्त में वितरण शुरू करा दिया गया है। शाम तक जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के अनुसार 70 कार्ड धारकों को मुफ्त चना और चावल का वितरण किया जाएगा। नियमानुसार एक किलो चना और पांच किलो चावल हर कार्डधारक को शुक्रवार से शुरू करा दिया गया है। इससे जिले के तकरीबन दो लाख 91 हजार कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे।

जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि कार्डधारकों को एक-एक किलो निश्शुल्क चना और चावल मुहैया कराना शुरू कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...