1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई- शॉर्ट सर्किट से यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

हरदोई- शॉर्ट सर्किट से यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
हरदोई- शॉर्ट सर्किट से यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

हरदोई के बिल्हौर कटरा मार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में सरसई के निकट सवारियों से भरी हरदोई डिपो की रोडवेज बस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आग लगने से पहले धुआं उठते देख चालक ने बस रोक दी और इस दौरान सभी सवारियां बस से जान बचाकर भाग गए।

आपको बता दें कि हरदोई डिपो की रोडवेज बस फर्रूखाबाद से सवारियां लेकर पाली के रास्ते हरदोई आ रही थी। बिल्हौर कटरा मार्ग पर पाली थाना क्षेत्र में हरदोई और फर्रुखाबाद की सीमा पर ग्राम सरसई में स्थित एक ढाबे के निकट अचानक बस के अंदर धुआं उठता देख चालक उदय प्रताप ने बस रोक दी।

साथ ही सभी सवारियों से धुआं उठने की जानकारी देते हुए बस से उतरने को कहा। इस पर बस में सवार यात्री अफरा तफरी के बीच बस से उतर गए और कुछ देर बाद ही बस में आग लग गई।

चालक उदय प्रताप सिंह के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बस में सवार लोग अलग अलग वाहनों से गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हो गए।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...