रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
नई दिल्ली: देश की सबसे प्रसिद्ध मिठाई और स्नैक्स निर्माता कंपनी हल्दीराम को कौन नहीं जानता है। खाने के शौकीनों के लिए हल्दीराम एक खुशखबरी लेकर आया है। जी हां ये खुशखबरी है कि हल्दीराम अब हेल्दी फूड और बेवरेज की मार्केट भी करेगी। मार्केट में हेल्दी फूड और बेवरेजेस की डिमांड और बढ़ती खपत को देखते हुए अब हल्दीराम कंपनी ने दक्षिण अफ्रीकी न्यूट्रीशनल फूड ब्रांड फ्यूचरलाइफ के साथ टाईअप कर मार्केट में उतरने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने कहा है कि उनके ये हेल्दी फूड अब उत्तर भारत के सभी प्रमुख राज्यों में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये प्रोडक्ट्स हल्दीराम के सभी आउटलेट्स के अलावा अन्य रिटेल प्लेटफार्म जैसे अमेजॅन, बिग बाजार, फ्लिपकार्ट, मिल्क बास्केट, बिग बास्केट और ग्रोफर्स में भी उपलब्ध होंगे।
बता दें कि लोगों के हेल्थी लाइफस्टाइल और हेल्थी डाइट को देकर इन दोनों कंपनियों ने 4 प्रोडक्ट्स की एक रेंज लॉन्च की है। जिसमें स्मार्ट फूड्स, ओट्स और अनाज, क्रंची ग्रेनोला और हाई प्रोटीन रेंज शामिल होगा। अपने इस नये प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर हल्दीराम के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर ए.के.त्यागी ने बताया कि “हमने देखा है कि लोगों को रुझान केवल हेल्दी फूड्स की ओर ही नहीं बढ़ रहा है, बल्कि लोग अब नए और गैर-पारंपरिक फूड प्रोडक्ट्स भी चाहते हैं। फ्यूचरलाइफ के साथ हमारी साझेदारी को लेकर भी हम खासे उत्साहित हैं और उत्तर भारत में अपने रिटेल स्टोर्स के जरिए इन प्रोडक्ट्स की बिक्री करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”