1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. बंद दरवाजों के बीच यूनान ने सौंपी टोक्यो को ओलंपिक मशाल

बंद दरवाजों के बीच यूनान ने सौंपी टोक्यो को ओलंपिक मशाल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बंद दरवाजों के बीच यूनान ने सौंपी टोक्यो को ओलंपिक मशाल

लगातार दुनिया में बढ़ रहे कोरोना के असर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बॉलीवुड से लेकर खेल तक कोरोना का साया मंडरा रहा है। लगातार खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है।

बता दे, इस साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के आयोजन को लेकर बहस जारी है। इस बीच गुरुवार को यूनान ने बंद दरवाजों के अंदर आयोजित किए गए समारोह में टोक्यो 2020 के आयोजकों को ओलंपिक मशाल सौंपी।

पैनथैनेसिक स्टेडियम के अंदर ओलिंपिक पोल वॉल्ट चैंपियन कैटरीना स्टेफनिडी ने ‘अग्निकुंड’ को प्रज्ज्वलित किया। बता दे, साल 1896 में इस स्टेडियम में ही पहले आधुनिक ओलंपिक खेल हुए थे।

‘अग्निकुंड’ को प्रज्ज्वलित करने के बाद मशाल टोक्यो 2020 के प्रतिनिधि नाओको इमोतो को सौंप दी गई। दरअसल इमोतो एक तैराक हैं और उन्होंने साल 1996 अटलांटा ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...