1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रपति कोविंद का प्रयागराज आगमन पर भव्य स्वागत, इलाहाबाद हाई कोर्ट में दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

राष्ट्रपति कोविंद का प्रयागराज आगमन पर भव्य स्वागत, इलाहाबाद हाई कोर्ट में दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। इलाहाबाद हाईकोर्ट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के लिए आकर्षक मंच तैयार किया गया है।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
राष्ट्रपति कोविंद का प्रयागराज आगमन पर भव्य स्वागत, इलाहाबाद हाई कोर्ट में दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार 11 सितंबर को प्रयागराज दौरे पर हैं। प्रयागराज दौरे पर राष्ट्रपति यहां उच्च न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति प्रयागराज में पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात के लिए भी जाएंगे। प्रयागराज आगमन पर सीएम योगी ने भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। इलाहाबाद हाईकोर्ट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के लिए आकर्षक मंच तैयार किया गया है। इस मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना मौजूद हैं।

 इनके साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति विनीत सरन, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी आदि मौजूद हैं।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत किया।  राष्ट्रपति के प्रयागराज आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। इसके साथ ही सपा और कांग्रेस के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...