{ नॉएडा से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }
नोएडा कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बढ़ती संख्या को देख नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बचाव के लिए कई अहम कदम उठाए हैं जैसे तमाम क्षेत्रों में सैनिटाइज करना और गरीब व मजदूर लोगों को समय समय पर खाना पहुंचाना।
नोएडा प्राधिकरण केअधिकारी लगातार प्रयास कर रहे हैं की किसी भी तरीके से कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी से बचा जा सके और साथ ही नोएडा क्षेत्रवासियों से लगातार अपील कर रहे हैं कि अपने घरों से बाहर ना निकले।
नोएडा के सेक्टर 59 सेक्टर 93 सेक्टर 15 सेक्टर 16 और गांव बुद्धा जैसे क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है और नोएडा जैसे क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है।
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को लगातार नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी अपील कर रहे हैं की जरूरी आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और विशेष रूप से अपने आप को सुरक्षित रखें।