1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. भारत सरकार का खेलों इंडिया को तोहफा, बजट में किया इजाफा

भारत सरकार का खेलों इंडिया को तोहफा, बजट में किया इजाफा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

शनिवार को भारत सरकार ने बजट पेश किया, जिसमे खेल बजट के लिए 2826.92 करोड़ रुपये देने की बात कही। जहां एक तरफ सरकार ने खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पैसे में कटौती की वहीं खेलो इंडिया को सरकार ने तोहफा दिया है।

साल 2019-20 में खेल बजट 2216.92 करोड़ था, जिसे बाद में 2776.92 करोड़ किया गया। अगर इस बार के खेल बजट को देखा जाए तो कुल 50 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है।

पहले खिलाड़ियों को पैसे देने के लिए 111 करोड़ रुपये का बजट हुआ करता था, जिसको सरकार ने अब 70 करोड़ कर दिया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) में भी 50 करोड़ की कटौती कर 77.15 करोड़ कर दिया गया है।

सरकार ने सबसे ज्यादा कटौती राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के बजट में की है। इस बार यहां सरकार 245 करोड़ रुपये देगी, जो पिछली बार से 50 करोड़ रुपये कम हैं।

सबसे ज्यादा कटौती भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI)में की गई है। पिछली बार इसके लिए 615 करोड़ रुपए दिए गए थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 500 करोड़ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...