1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बातचीत के बजाय सरकार किसानों को पीट रही है: राहुल गांधी

बातचीत के बजाय सरकार किसानों को पीट रही है: राहुल गांधी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के बीच शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सहानुभूति के बजाया उनको धमका रही है, उनको मार रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार किसानों के खिलाफ NIA का प्रयोग कर रही है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस वार्ता के दौरान सबसे पहले तीनों कृषि कानूनों का मतलब समझाया। राहुल गांधी ने पहले कानून का अर्थ बताया है कि सरकार मंडी सिस्टम खत्म करना चाह रही है। वहीं दूसरे कानून का मतलब बताया है कि इस नये कृषि कानून से सरकार काला बाजारी बढ़ाना चाह रही है। इतना ही नहीं उन्होने तीसरे कानून का मतलब बताया कि इस कानून के लागू होने से किसान सरकार के खिलाफ कोर्ट नहीं जा पायेंगे।

राहुल गांधी आगे कहा कि सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। जीएसटी और नोटबंदी जैसे कदम इसका उदाहरण है। उन्होने किसानों से आग्रह किया कि किसान अपनी मांगो को लेकर एक इंच भी पीछे नहीं हटें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...