1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

{ प्रदीप की रिपोर्ट }

गोरख गोरखपुर के सदर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा शोक व्यक्त किया है।

एक महान अभिनेता की मृत्यु से पूरे सिनेमा जगत को झटका पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर एक महान कलाकार थे ऐसे कलाकार को फिल्म इंडस्ट्री को खोना बहुत ही दुखद है।

ऐसे कलाकार विरले ही जन्म लेते हैं, उन्होंने कहा कि जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उस समय ऋषि कपूर जी का पूरा सहयोग मुझे मिला।

उन्होंने समय-समय पर मुझे अभिनय के गुण भी बताएं, उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला कैसी भी मुश्किल घड़ी हो अपने आप में धैर्य रखने की कला उन्होंने ही मुझे सिखाया।

आज पूरा देश इस अपूरणीय क्षति से दुखी है, देश की सभी कलाकार उनके असामयिक निधन से शोकाकुल है।

निश्चित तौर पर फिल्म जगत की यह बहुत बड़ी क्षति है जिसको पूर्ण नहीं किया जा सकता परंतु विधि के विधान के आगे नतमस्तक हु और इस महा कलाकार को भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ उनकी यादों को सहेज कर अपने जीवन में रखने का पूरा प्रयास करूंगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...