1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल

गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गोरखपुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल

गोरखपुर: बिहार चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम है।

कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आएंगे । यहां से नाथ का आशीर्वाद लेकर बिहार चुनाव प्रचार हेतू भी जाएंगे ।

28 अक्टूबर को अपरान्ह 4.30 बजे गोरखपुर आयेंगे। तथा रात्रि विश्राम गोरक्षनाथ मंदिर में करेंगे और 29 अक्टूबर को जनपद सीवान के लिए से प्रस्थान करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में बुधवार से चुनावी सभाएं करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की काफी मांग है। बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है।

प्रखर हिंदुत्ववादी छवि वाले सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन यानी 28 व 29 अक्टूबर को बिहार के छह जिलों में एक दर्जन सभाएं करेंगे।

28 को सभाएं करने के बाद वह गोरखपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद फिर 29 को बिहार में मोर्चा संभाल लेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह नौ बजे लखनऊ से पटना रवाना होंगे। कल उनकी सिवान, पूर्वी चंपारन, तथा पश्चिम चंपारन जिलों में चुनावी सभा है। सभाएं करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लौटेंगे। जहां पर उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...