1. हिन्दी समाचार
  2. टैकनोलजी
  3. Google Play Store ने हटाये ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी करने वाले 34 एप्प

Google Play Store ने हटाये ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी करने वाले 34 एप्प

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Google Play Store ने हटाये ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी करने वाले 34 एप्प

Google Play Store से 34 ऐप हटाए गए हैं। आशंका है कि इन ऐप की मदद से बैंक संबंधी धोखाधड़ी को अंजाम दिया जा रहा था।

Google के मुताबिक, ये ऐप जोकर मैलवेयर से संक्रमित हैं। जोकर मैलवेयर बैंकों में सेंधमारी करने के लिए बदनाम है।

जो भी ऐप जोकर मैलवेयर संक्रमित हो जाते हैं, उस मोबाइल का एक्सेस हैकर्स के हाथ लग जाता है।

इसके बाद OTP या SMS की मदद से नेट बैंकिंग या पैमेंट ऐप ऑपरेट कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया जाता है।

Google का कहना है कि वह पिछले करीब 2 माह से इन ऐप्स पर नजर रख रहा था और अब जोकर मैलवेयर की पुष्टि होने के बाद उन्हें Google Play Store से हटाया जा रहा है।

इन ऐप पर बैन लगाने की कार्रवाई जुलाई से शुरू हो गई थी, जो सितंबर तक चली। इसी कार्रवाई के बारे में गूगल ने अब आधिकारिक जानकारी दी है।

अब यूजर्स से कहा जा रहा है कि वे अपने मोबाइल से भी इन ऐप्स को डिलीट या अनइंस्टाल कर दें।

साथ ही यूजर्स के कहा गया है कि वे विश्वसनीय कंपनियों द्वारा बनाए गए ऐप्स ही अपने मोबाइल में इंस्टाल करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...