दुनियाभर में फैली कोरोना की महामारी के चलते जहां एक तरफ सभी देशों के व्यापार ठप होने से अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। तो वहीं इसी बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर यह है कि हमारे विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हो रही है। बता दे, देश का विदेशी पूंजी भंडार 29 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 3.43 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 37 लाख करोड़ों रुपये यानी (493.48 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा में बढ़ोतरी से पूंजी भंडार में यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी है। विदेशी पूंजी भंडार में यह बढ़ोतरी ऐसे वक्त में हुई है जब पूरा देश वैश्विक महामारी की वजह से बुरी तरह प्रभावित है। बता दें, कि विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार स्वर्ण भंडार स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार शामिल होते हैं।
आरबीआई ने बताया कि, देश का विदेशी पूंजी भंडार 22 मई को समाप्त हफ्ते के दौरान 490.04 अरब डॉलर था। साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार का सबसे अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा भंडार 29 मई को समाप्त सप्ताह में 3.50 अरब डॉलर बढ़कर 455.21 अरब डॉलर हो गया है।
हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 9.7 करोड़ डॉलर घटकर 32.682 अरब डॉलर पर आ गया है। स्पेशल ड्राइंग राइट्स एसडीआर मूल्य 1.43 अरब डॉलर पर बरकरार रहा। देश का आईएमएफ भंडार 158 अरब डॉलर हो गया है।