1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद: यशोदा अस्पताल रोजाना बांट रहा है 700 से 800 मास्क

गाजियाबाद: यशोदा अस्पताल रोजाना बांट रहा है 700 से 800 मास्क

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
गाजियाबाद: यशोदा अस्पताल रोजाना बांट रहा है 700 से 800 मास्क

{गाजियाबाद से प्रवीण अरोड़ा की रिपोर्ट }

एक तरफ कोरोना के डर से जहां मास्क और सैनिटाइजर की कीमतें आसमान छू रही है वही गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल उनके अस्पताल में आने वाले हर शख्स को ना सिर्फ मास्क दे रहा है बल्कि उनको सैनिटाइज भी कर रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

कोरोना वाइरस को लेकर तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से डॉक्टर और बाकी स्टाफ यशोदा अस्पताल में आए मरीजों और उनके तीमारदारों को ना सिर्फ मास्क बांट रहे हैं बल्कि उन्हें सैनिटाइज भी कर रहे हैं, यह डॉक्टर चेस्ट और रेस्पिरेटरी के हैं। यह लोग लोगों को कोरोना से बचने के इलाज बता रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक रोजाना 700 से 800 लोग मास्क और सैनिटाइजर किए जाते हैं।

आपको बता दे कि गाज़ियाबाद में अब तक कोरोनावायरस के 2 मामले सामने आ चुके हैं जिन दो लोगों को यह वायरस हुआ है वह दोनों बाप और बेटे हैं जो कि गाजियाबाद की राज नगर एक्सटेंशन की एक निजी सोसाइटी में रहते हैं।

सोसायटी के लोगों में कोरोनावायरस को लेकर डर व्याप्त है और इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सोसाइटी में हाइड्रो क्लोरोफॉर्म का छिड़काव कराया गया है साथ ही लोगों को इस बारे में अवेयर भी किया जा रहा है. 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...