{ गाजियाबाद से प्रवीण की रिपोर्ट }
नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को शुरू से ही जागरूक किया जा रहा है।
आठवीं बटालियन के सहायक सेनानी विकास कुमार सैनी द्वारा डॉ एनके गुप्ता, सीएमओ, गाजियाबाद को 650 डिग्निटी किट (पुरुषों एवं महिलाओं के लिए) सौपे गए है।
इस डिग्निटी किट में टूथपेस्ट, टूथब्रश, कपड़े धोने एवं नहाने का साबुन, तोलिया, अंडर गारमेंट हेयर ऑयल, कुर्ता पायजामा, बाल्टी, मग, महिलाओं के लिए सलवार सूट तथा सेनेटरी पैड आदि शामिल है।
बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने बताया कि सीएमओ गाजियाबाद को 650 आपदा डिग्निटी किट एनडीआरएफ की तरफ से प्रदान किए गए जो कि सीएमओ के तरफ से कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्तियों को जो आइसोलेशन एवं कोरेंटिन किए गए हैं उन्हें दिए जाएंगे।