1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चार युवकों ने साइकिल से मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर लखनऊ उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी

चार युवकों ने साइकिल से मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर लखनऊ उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चार युवकों ने साइकिल से मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर लखनऊ उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से चार युवकों ने साइकिल से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर लखनऊ उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश पाल यादव ने साइकिल पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया ।

बताते चलें कि साइकिल यात्रा 21-11-2020 को शाम 5:00 बजे से लखनऊ के लिए रवाना हुई अगले सुबह 8:30 बजे सपा कार्यालय लखनऊ पहुंची।

सपा कार्यालय पर इन चारो युवको का समाजवादी पार्टिय के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन चारों युवको अपने आवास पर बुला कर स्वागत किया। वही धीरज यादव बिरहा गायक उन्होंने बिरहा भी बड़े सहजता से सुना और चार लोगों के जज्बे का भी सलाम किया।

ग्राम सभा रानीपुर मझौवा निवासी परमीत कुमार यादव और निचलौल से धीरज यादव धर्मेंद्र यादव व मनीष यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर महराजगंज से साइकिल पर सवार होकर उनके आवास पर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी।

जब वह घर वापस मंगलवार की सुबह आए तो समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय रामाधार यादव के आवास पर पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। इन युवाओं को जज्बे को भी सलाम किया गया।

इस मौके पर राम दुलारे यादव, बृजेश पाल यादव, मुन्ना यादव, उमेश यादव, मनोज यादव,सोनू यादव, बांकेलाल, विपिन यादव, महेंद्र यादव, दिवाकर यादव, मुन्ना यादव, पवन यादव, सुनील यादव, जनार्दन यादव, शैलेश पासवान, शिव साहनी, नंदू यादव, प्रभु चौरसिया, मुकेश चौरसिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...