रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: देश में कोरोना की रफ़्तार ने एक बार तेज़ी पकड़ ली है। कोरोना के बढ़ते मामलों का असर अब देवभूमि, उत्तराखंड में भी नज़र आने लगा है। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS रेफेर किया गया है।
आपको बता दें, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके अलावा उनके परिवार के 4 और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए हुए हैं।
#अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ … 1/2 pic.twitter.com/LMoOxHhsnu
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021
उनके पूर्व सलाहाकार सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनका बुखार कम नहीं हो रहा है। इस वजह से उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। और अब हरीश रावत को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है।
बता दें, प्रदेश में बीते कुछ पहले हुए होली मिलन कार्यक्रम में हरीश रावत मौजूद थे। जहा कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी थीं।
खबर है कि हरीश रावत को सुबह दून अस्पताल ले जाय गया जहा उनके कुछ जांच होने थे। चूँकि डॉक्टरों को उनकी हालत में सुधा नहीं देखने को मिला इसीलिए उन्हें दिल्ली रेफेर कर दिया गया है।
मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021
बता दे, पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया के जरिये इसकी जानकारी दी थी और अपने संपर्क में आने वालों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से राज्य में चिंता का माहौल बना हुआ है।