{फ़िरोज़ाबाद से दिव्यांशु पुरी की रिपोर्ट}
कोरोना का रोना पूरे विश्व मे हो रहा है ,ओर इस महामारी के बीच लोग कोरोना योद्धा पर हमला करने की तस्वीरों से रूबरू हो रहे ऐसी है एक ओर तस्वीर फ़िरोज़ाबाद जिले से है ,जहा वीडियो बायरल में आसोलेशन वार्ड में एक महिला कोरोना मरीज की तबियत बिगढ़ते पर अस्पताल का पूरा स्टाफ ही गायब हो जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
मामले को लेकर अस्पताल के cms आलोक कुमार ने वीडियो को गलत तारीखे से बनाया है इर यह फर्जी है महिला की तवियत अब बिल्कुल ठीक है ।