{फ़िरोज़ाबाद से दिव्यांशु पुरी की रिपोर्ट}
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद फ़िरोज़ाबाद से है जहा टूंडला में एक रेल कर्मचारी कोरोना का शिकार पाया गया है। बताया जा रहा है कि कच्चा टूंडला निवासी सीनियर सेक्शन ऑफीसर भरत राम में यह कोरोना की पुष्टि हुई है।
जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि की है। सीनियर सेक्शन ऑफीसर में कोरना के लक्षण पाए जाने पर रेल कर्मचारियों में हड़कंप का माहौल मचा हुआ है।