1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: देश के प्रधानमंत्री की अपील का फर्रुखाबाद जनपद में दिखा पूरा असर

फर्रुखाबाद: देश के प्रधानमंत्री की अपील का फर्रुखाबाद जनपद में दिखा पूरा असर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज,शमसाबाद व कम्पिल नगर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आवाहन पर लोगों ने बङे ही उत्साह के साथ घर के दरवाजों,बालकनी व छतों पर दिए, मोमबत्ती व मोबाइल की टार्च जलाकर रोशनी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भरपूर सहयोग किया गया।


फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र,सांसद मुकेश राजपूत, कायमगंज के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक दिलीप कुमार सक्सेना, भाजपा विधायक अमर सिंह खटिक,फर्रुखाबाद की चेयरमैन वत्सला अग्रवाल।

पूर्व एम एल सी मनोज अग्रवाल, लोकअधिकार मंच के अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह।

कायमगंज के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल पिक्को बाबू, गिरीश चन्द्र अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, डाॅ मिथिलेश अग्रवाल,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,मोनिका अग्रवाल।

प्रहलाद नारायन अग्रवाल,गीता अग्रवाल, अनूप अग्रवाल,भावना अग्रवाल,अवधेश दीक्षित,गायत्री परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक,अलीगंज के चेयरमैन ब्रजेश गुप्ता राजू, कम्पिल के चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव।

शमसाबाद की चेयरमैन कृष्णा देवी गुप्ता,पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता सहित फर्रुखाबाद व कायमगंज के अधिकारियों, नेताओं,उद्योगपतियों, समाज सेवियो, व्यापारियों , नगर व क्षेत्र वासियों ने रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक दिए, मोमबत्ती व मोबाइल की टार्च जलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपील का पूरा समर्थन किया।

शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दीवाली जैसा माहौल दिखाई दिया।युवाओं के साथ साथ बच्चों ने भी दिए जलाए। इस दौरान सारी लाइटें बंद नजर आई। लोगों के उत्साह को देखकर सावित होता है कि कोरोना की इस जंग को हम एक जुट होकर जीत लेंगे।

दिए जलाने के साथ लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी बजह से आज हमारे देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जीत मिली है।

जब पूरी दुनिया में लाखों लोग इस बीमारी की चपेट में हैं तथा हजारों लोगों की मौत हो गई है।तो ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो समय-समय पर निर्णय लिए उसकी बजह से देश को कोरोना से जीत मिली तथा आज उसी खुशी में दीवाली मनाई जा रही है।

लोग दियों के साथ साथ पटाखे भी जला रहे हैं।वहीं बच्चों ने बङे ही उत्साह के साथ थाली बजाकर पीएम मोदी जी का शुक्रिया अदा किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...