कायमगंज के रेलवे रोड स्थित गुप्ता वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गांधी के नवीन प्रतिष्ठान गुप्ता फर्नीचर एवं इलेक्ट्रानिक्स शो रूम का मुख्य अतिथि कायमगंज के प्रमुख उद्योग पति व समाज सेवी, सी पी मिल्क फूड प्रॉडक्ट्स ज्ञान डेयरी लखनऊ एवं सी पी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन सत्यप्रकाश अग्रवाल ने पूजन कर एवं फीता काट कर शुभारम्भ किया।
शुभारम्भ से पूर्व वहां पर आयोजित हवन यज्ञ के दौरान शो रूम के संरक्षक कृष्ण मुरारी गांधी, रंजना गुप्ता शो रूम मालिक पीयूष गुप्ता मनू , वेदान्ती गुप्ता, विहान गुप्ता आदि द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां देकर विधिवत पूजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शो रूम मालिक कृष्ण मुरारी गांधी एवं पीयूष गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश अग्रवाल का माल्यार्पण कर , शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उद्योग व्यापार मण्डल कंछल गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रोफेसर कुलदीप आर्य, मुन्ना लाल गुप्ता, राजवीर शाक्य एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी एडवोकेट सहित नगर व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।