{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने हेतु गठित की गई गरुड़ वाहिनी पुलिस टीम ने जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज में ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कीं गई। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों द्वारा वाहनों से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध न करा पाने पर 14 दो पहिया वाहनों को पकङकर कायमगंज कोतवाली पुलिस को सौंप दिए।
वहीं कायमगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डॉ विनय प्रकाश राय के निर्देश पर कोतवाली के मुंशी रवीन्द्र सिंह ने पकङे गये सभी वाहन स्वामियों से एक-एक हजार रुपये शमन शुल्क बसूल कर वाहनों को अवमुक्त कर दिया।
जनपद के पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने हेतु गरुड़ वाहिनी पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने नवगठित 15 सदस्यीय गरुड़ वाहिनी पुलिस टीम का प्रभारी उपनिरीक्षक रामकेश सिंह को बनाकर दो पहिया वाहनों से जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पहुंच कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में।
गरुड़ वाहिनी पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामकेश सिंह, मुख्य आरक्षी गम्भीर सिंह, मुख्य आरक्षी रामजीत व आरक्षी सुरेश बाबू, सुवोध कुमार,अमित कुमार,अजय कुमार, विकास कुमार व शिव कुमार द्वारा कायमगंज के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर की गई वाहन चेकिंग के दौरान 14 दो पहिया वाहनों को पकङकर कायमगंज कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
चेकिंग के उपरान्त टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामकेश सिंह ने बताया कि आज वाहन चेकिंग के दौरान केवल बिना नम्बर प्लेट व तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनों को ही पकङकर कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया है।