प्रखर राष्ट्रवादी महान शिक्षाविद भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथलेश अग्रवाल के नेतृत्व में
भाजपाइयों द्वारा फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बलीपुर गढी व अताईपुर जदीद में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों द्वारा डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथलेश अग्रवाल, ग्राम प्रधान अमरदीप दीक्षित, मुन्ना लाल गुप्ता, नितिन गंगवार सहित तमाम भाजपाइयों द्वारा सभी बूथों पर पांच-पांच पौधे लगाकर उनकी सेवा करने का संकल्प लिया गया।