1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु क्षत्रिय समाज ने डीएम को सौंपी 1लाख 97 हजार रुपये की चेक

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु क्षत्रिय समाज ने डीएम को सौंपी 1लाख 97 हजार रुपये की चेक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु क्षत्रिय समाज ने डीएम को सौंपी 1लाख 97 हजार रुपये की चेक

{ सतीश की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस से बचाव व कोविड-19 लाॅक डाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगों की सहायता हेतु अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप फर्रुखाबाद के चेयरमैन।

वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह राठौर ने अपने निजी एकाउण्ट से एक लाख रुपये की चेक व उनके सहयोगी ग्राम चिलसरा निवासी भारत सिंह ने 51 हजार रुपये,सिविल लाइन्स फतेहगढ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी सिंह ने 25 हजार रुपये एवं देवेन्द्र सिंह राठौर ने 21 हजार रुपये की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को प्रदान की।

कोविड-19 महामारी में एक सशक्त योद्धा की भूमिका निभाते हुए फर्रुखाबाद जनपद को कोरोना महामारी से महफूज रखने वाले तेजतर्रार व कर्मठ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अपील इस विपत्ति में खूब रंग ला रही है।

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की कुशल कार्य शैली एवं कर्मठता को लेकर जनपद के तमाम लोग शासन प्रशासन का सहयोग करने में बढ चढ कर हिस्सा ले रहे हैं।

इसी क्रम में आज जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व देश के सम्मान में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप के चेयरमैन ठा, वीरेन्द्र वीरेन्द्र सिंह राठौर ने लाॅक डाउन के दौरान गरीब व बेसहारा परिवारों की सहायता हेतु अपने निजी एकाउण्ट से एक लाख रुपये की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को प्रदान की।

वहीं क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेता व प्रमुख समाजसेवी ठा, वीरेन्द्र सिंह राठौर के साथ ही ग्राम चिलसरा निवासी भारत सिंह ने 51 हजार रुपये, सिविल लाइन्स फतेहगढ निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता ओ पी सिंह ने 25 हजार रुपये एवं देवेन्द्र सिंह राठौर ने 21 हजार रुपये की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को
प्रदान की।

चेक लेने के उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी दानवीरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संकट के दौर में सरकार का साथ निभा रहे सभी लोग अभिनन्दन के पात्र हैं।


वहीं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सभी दानवीरों से लाॅक डाउन को सफल बनाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का पालन कराने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।


लाॅक डाउन के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप के चेयरमैन ठा, वीरेन्द्र सिंह राठौर द्वारा खाद्यान्न सामग्री, सेनेटाइजर,मास्क व लंच पैकेट उपलब्ध कराकर गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...