कानपुर परिक्षेत्र कानपुर मोहित अग्रवाल ने फर्रुखाबाद के थाना मऊदरबाजा एवं कोतवाली मोहम्दाबाद का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने थानों के अपराध रजिस्टर सहित विभिन्न अभिलेखों को चेक कर कोविड-19 से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने नगर व क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने दुकानदारों एवं आम जनमानस को सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने एवं कोरोना वायरस से रोकथाम व बचाव हेतु जागरूक किया।
भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के साथ पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह, सीओ मन्नी लाल गौङ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।