देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सेवा सप्ताह के रूप में 14 सितम्बर से 19 सितम्बर तक मनाये जा रहे 70 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आज जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज स्थित सी पी गेस्ट हाउस में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथिलेश अग्रवाल द्वारा चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमृतपुर के भाजपा विधायक सुशील शाक्य, भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथिलेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री विनय वर्मा, कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक आदि द्वारा नगर व क्षेत्र के कमजोर नेत्र ज्योति वाले 108 गरीब व असहाय लोगों को निशुल्क चश्में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता ग्राम प्रधान अमर दीप दीक्षित ने किया ।
निशुल्क चश्मा पाकर उक्त सभी गरीब व असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल गये।
निशुल्क चश्मा पाने वाले सभी गरीबों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व कार्यक्रम की आयोजिका डाॅ मिथिलेश अग्रवाल के दीर्घायु होने की कामना की जा रही है ।