{ Satish Gupta Ki Report }
फर्रुखाबाद जनपद की कायमगंज नगरपालिका परिषद द्वारा गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु कायमगंज के शिवाला भवन स्थित गायत्री धाम परिसर में चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने गरीबों को उपलब्ध कराने हेतु सामुदायिक रसोई में तैयार किए गए भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक रसोई में गुणवत्ता पूर्ण भोजन पाये जाने एवं सेनेटाइज व विशेष साफ सफाई युक्त रसोई घर पाये जाने पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने भारी प्रशन्नता व्यक्त कर भोजन तैयार करबा रहीं नगरपालिका कायमगंज की अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मौके पर रसोई प्रभारी नगरपालिका परिषद के जलकल अभियन्ता प्रशांत कुमार को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक रसोई में केवल भूखे, बेसहारा व गरीब व्यक्तियों को ही भोजन कराया जाए।
सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने के उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र द्वारा गायत्री धाम परिसर स्थित सभागार में भारी संख्या में मौजूद कोरोना आपदा राहत सामग्री वितरण महायज्ञ के वालन्टियर्स के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अभी भी बाहर से कुछ लोग चोरी छुपे आ रहे हैं, लोगों को घर-घर जाकर समझाएं कि किसी भी नये व्यक्ति को पनाह न दें।
यदि कोई छुपते छुपाते आसपास में आकर रह रहा है तो उसकी सूचना तत्काल ही जिला प्रशासन को दें।ताकि तत्काल ही उसे क्वाँरेटाइन किया जा सके।
आरोग्यं सेतु एप को अवश्य डाउन लोड करें एवं घर-घर जाकर एप की महत्ता को समझा कर एप डाउन लोड करायें।
कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पूर्णतः पालन कर अधिक से अधिक लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु जागरूक किया जाए
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा अपने मुंह को काॅटन के रूमाल , गमछा एवं मास्क से ढकें ताकि ड्राप लेट्स एक दूसरे तक न पहुंचे।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन कर कोरोना वायरस से निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमित आसेरी, पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह गौर, चेयरमैन सुनील चक,अधिशाषी अधिकारी सीमा सिंह तोमर, सामुदायिक रसोई के प्रभारी नगरपालिका परिषद के जलकल अभियन्ता प्रशांत कुमार, कार्यालय प्रभारी रामभवन यादव, स्वास्थ्य एवं कर लिपिक विजय सिंह, नीरज गुप्ता, रामौतार आदि मौजूद रहे।