{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
फर्रुखाबाद जनपद के शमसाबाद नगरपंचायत द्वारा गरीब व असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु चलाए जा रहे सामुदायिक भोजनालय का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र सामुदायिक भोजनालय में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मौके पर मौजूद शमसाबाद के अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि गरीब,असहाय व जरूरतमंदो को सामुदायिक भोजनालय में कुर्सी पर बैठाकर ससम्मान भोजन कराया जाए।
भोजन में दोनों टाइम दाल,एक सब्जी,चावल,रोटी व अचार आदि दिया जाए। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि कन्ट्रोल रूम पर भोजन सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।
गुणवत्ता पूर्ण शिकायत का निस्तारण न होने पर निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी, इसके उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र ने ग्राम हथियापुर,शुकरुल्लापुर व फैजबाग का भ्रमण कर बैंकों में सोशल डिस्टेन्सिंग प्रोटोकॉल का जायजा लिया।
जायजा लेने के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बैंकों के बाहर एक-एक मीटर पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत पालन कराने के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिये।
सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह,पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र, स्टेनो नीरज कुमार,सुरजीत कुमार,अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार व चेयरमैन कृष्णा देवी गुप्ता के सुपुत्र पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।