1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फर्रुखाबाद: चेयरमैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु डीएम को उपलब्ध कराई 6 लाख रुपये की चेक

फर्रुखाबाद: चेयरमैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु डीएम को उपलब्ध कराई 6 लाख रुपये की चेक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फर्रुखाबाद: चेयरमैन ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु डीएम को उपलब्ध कराई 6 लाख रुपये की चेक

{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }

नोवाल कोरोना वायरस से निपटने व गरीबों की सहायता हेतु फर्रुखाबाद की चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने अपने निजी एकाउण्ट से एक लाख रुपये तथा फर्रुखाबाद नगरपालिका परिषद की ओर से 5 लाख 43 हजार 354 रुपए की चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को उपलब्ध कराई।

चेक लेने के उपरांत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने तत्काल ही चेक को मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल को आश्वासन दिया।

फर्रुखाबाद नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने बताया लाॅक डाउन के दौरान नगरपालिका क्षेत्र के गरीब, असहाय व जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर खाद्यान्न सामग्री के पैकेट प्रदान कर राहत पहुंचाई जा रही है।

नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक रसोई के द्वारा प्रतिदिन तमाम गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा जा रहा है।

कोरोना वायरस से बचाव हेतु पालिका कर्मियों द्वारा समय-समय पर दवा का छिड़काव कर नगर के वार्डों व मोहल्लों को सेनिटाइज किया जा रहा है।

वहीं नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने सभी नगर व क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा है कि लाॅक डाउन के दौरान आप लोग घरों से बाहर न निकले।

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गये लाॅक डाउन के दौरान सभी लोग अपने घरों में रहकर स्वयं एवं अपने परिवार को स्वस्थ रखने में सहयोग प्रदान करें।

चेयरमैन श्रीमती वत्सला अग्रवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि लाॅक डाउन के दौरान गरीब व असहाय लोगो के लिए भोजन व राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...