अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजपूताना ग्रुप के चेयरमैन फर्रुखाबाद के वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह राठौर के पिता सत्यवख्श सिंह राठौर का विगत 8 सितम्बर को स्वर्गवास हो जाने के उपरांत दिव॔गत आत्मा की शांति हेतु फर्रुखाबाद के ग्राम न्यामतपुर ठाकुरान में शांति पाठ व महाप्रसाद के रूप में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शांति पाठ एवं भोज कार्यक्रम के दौरान जनपद के ही नहीं अपितु विभिन्न जनपदों एवं महानगरों के उद्योग पतियों, सांसद, विधायकों, नेताओं, अधिकारियों, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों,समाज सेवियों तधा नगर व क्षेत्र के लोगों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया तथा स्वर्गीय ठाकुर सत्यवख्श सिंह राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के दौरान फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र, कटरा के विधायक वीर विक्रम सिंह, भोजपुर के विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, कायमगंज के विधायक अमर सिंह खटिक, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाॅ मिथिलेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, कायमगंज के चेयरमैन सुनील चक, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू।
राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत सिंह राणा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डी एस राठौर, राहुल राठौर, राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य प्रदीप राठौर, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सहित क्षत्रिय महासभा के तमाम पदाधिकारियों, अधिकारियों, विधायकों, नेताओं, उद्योग पतियों, चिकित्सकों, मीडिया कर्मियों एवं व्यापारियों सहित तमाम लोगों ने शामिल होकर सुरुचिपूर्ण भोज के रुप में प्रसाद ग्रहण किया तथा स्वर्गीय सत्यवख्श सिंह राठौर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजपूताना परिवार द्वारा उपलब्ध कराई गई 51-51सौ रुपये की चेके एफ डी करने हेतु 11 गरीब कन्याओं व उनके माता-पिता को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ अनिल कुमार मिश्र , वीरेन्द्र सिंह राठौर, राजेन्द्र सिंह राठौर, हरिहर बख्श सिंह राठौर, प्रदीप राठौर व संदीप राठौर द्वारा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों की प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कर सेनेटाइज किया गया तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया है ।