इस वक़्त देश एक गंभीर संकट से गुजर रहा है, दरअसल चीन से निकले एक वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही का मंजर ला दिया है और ऐसे में देश में इक्कीस दिन का लॉकडाउन है। वैसे ये वक़्त कई फसलों और ख़ास तौर से सब्जियों की बुआई का है तो ऐसे में किसान भाई बड़ी दिक्क्त में है क्यूंकि वो ये नहीं समझ पा रहे की वो कैसे अब खाद बीज खरीद पाएंगे।
लेकिन देश के किसान भाइयों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल केंद्र सरकार ने इस सम्बन्ध में कुछ दिशा निर्देश जारी किये है जिनको हम आपको बता रहे है। सरकार ने आदेश दिया है, किसान बिना रुकावट कृषि कार्य करें। मजदूरों को काम करने में परेशानी नहीं आएगी।
वही इसके अलावा खाद-बीज और रासायनिक कीटनाशक की दुकानें खुली रहेगी। लॉकडाउन के बाद किसान काफी संसय में थे।
पुलिस और प्रशासन को सख्ती से लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे, जिसके चलते कई देशभर में किसानों को मंडी में जाना थोड़ा सा मुश्किल हो गया था।
आपको बता दे कि किसानों के लिए मार्च-अप्रैल का महीना कृषि कार्य के लिए अहम होता है और इस दौरान अधिकतर खाली खेतों में सब्जी उगाई जाती है और ऐसे में अगर उन्हें राहत नहीं दी जाती तो आने वाले समय में लोगों को खाने में सब्जी तक नहीं मिल पाती।