1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. फराह खान रवीना टंडन के पति के साथ मजबूरन सोती थी, रवीना के सामने फराह ने खुद बताई ये बड़ी वजह

फराह खान रवीना टंडन के पति के साथ मजबूरन सोती थी, रवीना के सामने फराह ने खुद बताई ये बड़ी वजह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फराह खान रवीना टंडन के पति के साथ मजबूरन सोती थी, रवीना के सामने फराह ने खुद बताई ये बड़ी वजह

रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी                                                                                                      

नई दिल्ली:  फराह खान टेलीविजन से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की मल्टीटेलेंटेड वुमेन है। मल्टीस्टारर फराह खान इंडस्ट्री की फेमस डॉयरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्ट्रेस, डांसर और कोरयोग्राफर है। फराह ने अपने टेलेंट से एक अलग मुकाम हासिल किया हुआ है। लेकिन एक टीवी शो के दौरान फराह ने ऐसी बात का खुलासा किया जिसे सुन आप सभी दंग रह जाएंगे।

दरअसल, इस टॉक शो में फराह ने 90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ शिरकत की थी। इस शो के दौरान अपना किस्सा सुनाते हुए फराह ने रवीना टंडन के पति के साथ अपनी दोस्ती का खुलासा किया था। जहां फराह ने बताया कि रविना के पति और मुंबई फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ उनकी बहुत पुरानी दोस्ती है। इसी दोस्ती का किस्सा शेयर करते हुए फराह ने कहा ‘अनिल थडानी जी जिसे मैं थड्डूमल कहती हूं, वो पहले मेरे स्लिपिंग पार्टनर थे। इस पात को समझाते हुए फराह आगे का पूरा किस्सा सुनाती है। दरअसल, एयर इंडिया की एक स्कीम चली थी कि अगर कपल 1st क्लास टिकिट लेगा तो एक के साथ एक फ्री टिकिट मिलेगा। तो हम दोनों एक टिकिट लेते थे और उस टिकिट को डिवाइड कर लेते थे।और प्लेन के फ्लेट बैड में हम साइड बाइ साइड सोते थे।‘ इस स्किम को समझाते हुए फराह ने कहा इसे कहते है स्लिपिंग पार्टनर, जहां हम सच में सोते ही थे।

टीवी के इस टॉक शो में फराह का ये किस्सा काफी ज्यादा वायरल हुआ था। जहां फराह और अनिल की दोस्ती के किस्सों को लेकर काफी लोग हंसते है तो कई उन्हें ट्रोल भी करते है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...