लगातार बढ रहें कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बॉलीवुड से लेकर खेल तक सभी आयोजन को रद्द किया जा रहा है। अभी तक इस वायरस से दुनियाभर में लाखों लोगों की जान जा चुकी है जबकि करोड़ो लोग इससे संक्रमित है। चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस ने चोरों तरफ तभाई मचा रखी है। इसी को मध्य नजर रखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है।
बता दे, ईसीबी ने अपने सभी प्रोफेशनल क्रिकेट को 28 मई तक स्थगित कर दिया है। हाल ही में इंग्लिश क्रिकेट टीम श्रीलंका टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन वहां से बिना खेले ही वापस लौट गई। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने गए इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों को भी वापस बुला लिया गया है।
ईसीबी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, इंग्लैंड और वेल्स में 28 मई तक किसी भी तरह का पेशेवर क्रिकेट आयोजित नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने इस साल के फर्स्टक्लास सीजन काउंटी को विलंब से कराए जाने का प्रस्ताव भी मान लिया है। इसमें मेरिबॉर्न क्रिकेट क्लब और प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन भी शामिल हैं।