रिपोर्ट: सत्यम दुबे
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की। पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 48 ओवर में 112 रनों पर सिमट गई। भारतीय फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल ने 6 विकेट झटक कर इंग्लैंड की टीम को पवेलियन भेज दिया।
जिसके बाद भारतीय़ टीम ने बल्लेबाजी की भारत ने पहली पारी में 145 रनों पर ढ़ेर हो गई। सलामीं बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका। दूसरी पारी में भारत ने एक बार फिर जबरदस्त खेल दिखाया है।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 87 रनों पर ढ़ेर कर दिया। इस दौरान एक बार फिर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विकेट गेंदबाजों का साथ दे रही है। विकेट पर जबदस्त टर्न भी देखने को मिल रहा है, पिच के घुमाव से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय फिरकी के आगे ढ़ेर हो गये। अक्षर पटेल ने एकबार फिर अपने गेंद से कमाल दिखाया है। पटेल ने अपनो होम ग्राउंड पर दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किया। जबकि सीनियर फिरकी गेंदबाज अश्विन ने एक बार फिर चार विकेट झटका। वहीं वाशिंगटन सुंदर के खाते में भी एक विकेट आया।
भारतीय टीम को जीत के लिए 49 रनों की जरुरत है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने शानदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा तूपानी अंदाज में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं गिल भी भरपूर साथ दे रहें है। पारी की शुरुआत होते ही शर्मा ने एक शानदार चौका भी जड़ा है।