Delhi News: आज भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी और जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है। इस दौरान जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने आज दिल्ली के सराय कालेखां आईएसबीटी चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक करने का ऐलान कर दिया। दरअसल, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस चौक का नाम बदलने का ऐलान किया।
आपको बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने साल 2021 में मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का भी ऐलान किया था। इस कारण से ही देशभर में जयंती के पावन अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस चौक का नाम बदले पर कहा कि , “मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से ही जाना जाएगा। ताकि इस प्रतिमा और उस चौक के नाम देखकर दिल्ली आने जाने वाले नागरिक के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी उनके जीवन से प्रेरित होंगे।
नाम की घोषणा होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजधानी में सराय काले खां के पास पहुंचकर बांसेरा पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए बिहार के जमुई पहुंच रहे हैं। जहां पर पीएम राजधानी पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गांव में जा रहे है। इसके साथ ही पीएम इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।