1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Election 2021 : पांच प्रदेशों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन

Election 2021 : पांच प्रदेशों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन

By: Amit ranjan 
Updated:
Election 2021 : पांच प्रदेशों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किया उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन

नई दिल्ली : पांच प्रदेशों में होने वाले चुनाव लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने जहां इस दौरान बिहार और राज्यसभा चुनाव का जिक्र वहीं उन्होंने इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव का भी जिक्र किया। इस दौरान चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव में भाग लेने सभी उम्मीदवारों को उन सभी नियमों को मानना होगा, जो चुनाव आयोग द्वारा जारी किये है।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव से पहले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन करना होगा। वहीं उन उम्मीदवारों को सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीदवार समेत 5 लोगों को घर जाना होगा। सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे।

नई दिल्ली : 2021 के साल के शुरूआत के साथ ही पांच प्रदेशों में चुनाव होने के कयास लगाये जा रहे थे, जिसे लेकर कई बार लोगों ने तिथि का अनुमान भी लगाया। हालांकि अब ये सभी कयास और अनुमान के दौर को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग ने तिथि का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयुक्त ने कहा कि 5 प्रदेशों में 824 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके साथ ही बूथ सेंटर भी बढ़ाये जाएंगे। और उन सभी अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा, जो चुनाव में ड्यूटीरत होंगे। आपको बता दें कि यह वैक्सीन चुनाव से पहले लगाये जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...