1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मुरादाबाद में धूमधाम के साथ दशहरा संपन्न हुआ

असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मुरादाबाद में धूमधाम के साथ दशहरा संपन्न हुआ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मुरादाबाद में धूमधाम के साथ दशहरा संपन्न हुआ

मुरादाबाद के लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में आज दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। आपको बताते चलें कोरोनावायरस के चलते इस बार मुरादाबाद में दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सुरक्षात्मक तैयारियों को किया गया था ।

इसी उद्देश्य को लेकर रामलीला कमेटी द्वारा मेले को आयोजित करते समय सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

जिला प्रशासन द्वारा दशहरा पर्व के इस मेले को बेहतर तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर हर तरफ पुलिस के जवान लगाए गए । वही प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी के साथ दशहरा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चेक किया गया ।

पुरोहित द्वारा रावण दहन का जो समय तय किया गया था, ठीक उसी समय लंकापति रावण के पुतले को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम द्वारा अग्निबाण से भेदा गया, और लंकापति रावण धू धू कर जल उठा ।

रावण दहन से पूर्व ही जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देते नजर आए । वही एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा पूरे मेला परिसर का भ्रमण किया गया और पुलिस के आला अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देश दिए गए।

 

 

मेले में नगर विधायक रितेश गुप्ता, एवं महापौर विनोद अग्रवाल मुस्तैद दिखाई दिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...