1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना वायरस के चलते पाक क्रिकेटर सरकार के आपात कोष में देंगे 50 लाख रुपए

कोरोना वायरस के चलते पाक क्रिकेटर सरकार के आपात कोष में देंगे 50 लाख रुपए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस के चलते पाक क्रिकेटर सरकार के आपात कोष में देंगे 50 लाख रुपए

इन दिनों कोरोना का कहर हर कोई देश झेल रहा है। इस वायरस के चलते दुनिया भर के हर एक खेल आयोजन को रद्द किया जा रहा है। इतना ही नहीं हर एक देश के खिलाड़ी आज इस वायरस से जंग लड़ने के लिे सामने आ रहे है। इसी बीच एक खबर आई है कि, पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए सरकार के आपात कोच में 50 लाख रुपए देंगे।

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि, इन खिलाड़ियों के अलावा सानियर मैनेजर स्तर तक बोर्ड के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे। इसके अलावा महाप्रबंधक या उससे ऊंचे पदों पर आसीन अधिकारी अपना दो दिन का वेतन देंगे ।

आगे बोर्ड के अध्यक्ष मनी ने कहा कि, पीसीबी यह पैसा इकट्ठा करके सरकार के कोरोना वायरस कोष में देगा। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है। पाकिस्तान में कोरना से ओक हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि सात लोगों की मौत इस खतरनाक महामारी से हुई है।

फिलहाल हर कोई देश इस वायरस से निपठने के उपाय खोज रहा है। पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने यह कदम उठाया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...