कोरोना का कहर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान पर भी पड़ रहा है। फिलहाल चुनावी रैलियां रद्द कर दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फैसला किया कि वो अभी कोई भी रैली नहीं करेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने वाइट हाउस में कहा कि, ‘इनमें से तीन (रैलियां) नेवाडा में की जानी थीं जबकि चार-पांच के बारे में हम विचार कर रहे थे।’ अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभियान ने सभी रैलियों, आयोजनों और धन जुटाने के कार्यक्रमों को कम से कम अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया है।
बताते चलें कि, ट्रंप से पहले कोरोना वायरस के कारण ही इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में डेमोक्रेट के दो संभावित दावेदारों जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स ने भी अपनी रैलियों को रद्द कर दिया था। वहीं, स्कूल बंद होने और पेशेवर खेल प्रतियोगिताओं पर भी रोक लग गई है।
गौरतलब हो कि इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में कई इवेंट्स रद्द किए जा रहे हैं। यहां तक फिल्म को होने वाले इवेंट और कई खेलों को रद्द या फिर स्थगित कर दिया गया है।