1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. व्हाइट आउटफिट में दिशा ने किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक नहीं सकें टाइगर श्रॉफ और फिर…

व्हाइट आउटफिट में दिशा ने किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक नहीं सकें टाइगर श्रॉफ और फिर…

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
व्हाइट आउटफिट में दिशा ने किया ऐसा डांस, खुद को नहीं रोक नहीं सकें टाइगर श्रॉफ और फिर…

नई दिल्ली: अक्सर अपने स्टंट और डांस वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर मौजूदगी दर्ज कराने वाली दिशा ने एक बार फिर ऐसा धमाल किया है, जिसे देखकर उनके So called बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी हैरान है। दरअसल दिशा का यह डांस वीडियो 80’s के सॉन्ग मेरे नसीब में तू हैं की नहीं का, जिसमें वो जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि इस वीडियो में दिशा पिंक और ह्वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है। वहीं वो इस वीडियो में दो चोटियों में भी नजर आ रही है, जो काफी मस्त लग रहा है। बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 85 हजार से भी अधिक लोग देख चुके है। इस वीडियो को उन्होंने अपने  YouTube चैनल पर लॉन्च किया है
अगर हम बात करें इस वीडियो की, तो इस वीडियो में दिशा के अलावा डिंपल कोटेचा के साथ नजर आ रही है, जिसे कोरियोग्राफ किया है अंकन सेन ने। और वीडियोग्राफी किया है हरिकेश कोरी ने।इस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन दिया है: “हाय सब लोग! यहां 80 के दशक के मेरे पसंदीदा गीत में से एक पर एक डांस कवर है! मेरे पसंदीदा डांसिंग पार्टनर डिंपल कोटेचा के साथ इस पर सुपर डांस किया था।

वहीं इस वीडियो को लेकर दिशा के So Called बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने करारा जवाब दिया है और एक डांस मूव्स को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि  Wow killer stuff guys,” he wrote, along with heart and fire emojis।

आपको बता दें कि दिशा फिलहाल अपनी अगली फिल्म राधे: द मोस्ट वांटेड भाई की रिलीज के लिए कमर कस रही हैं, जिसमें सलमान खान हैं। राधे इस साल ईद पर सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस ने हाल ही में बिग बॉस 14 के सेट पर जाकर फिल्म का प्रचार किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...