साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। कोरोना वायरस के कारण एक तो हज़ारों करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी और कई प्रसिद्द लोग इस दुनिया को छोड़कर जा रहे है।

इरफ़ान, ऋषि के बाद अब एक और यंग और टैलेंटेड संगीतकार और गायक वाजिद की मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण उनकी इम्युनिटी वीक हो गयी थी क्योंकि उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी।

वाजिद अपने भाई साजिद के साथ मिलकर संगीत बनाते थे और उनकी जोड़ी बहुत प्रसिद्द थी। नदीम श्रवण और जतिन ललित के बाद इन्ही दो भाइयों की जोड़ी की मिसाल दी जाती थी।
इन दोनों भाइयों ने सलमान खान के लिए एक से एक सुपरहिट गाने तैयार किये है। यहाँ तक कि ईद पर रिलीज़ हुआ गाना ” भाई भाई ” भी इन दोनों ने ही तैयार किया था।

साल 1998 में सलमान में अपनी फिल्म ” प्यार किया तो डरना क्या ” मैं इन्हे मौका दिया था और उसके बाद कभी इन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वाजिद सलमान को अपना गॉड फादर कहते थे।
दबंग फिल्मों की सीरीज में इन्ही दो भाइयों की जोड़ी ने संगीत दिया है। मुझसे शादी करोगी, वीर और एक था टाइगर में भी सलमान ने इन्ही से संगीत तैयार करवाया था।
सलमान को लगता था की इनका संगीत उनकी पर्सनालिटी को सूट करता है।
उनके निधन पर खुद सुपरस्टार और शहंशाह अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई। उनके लिए प्रार्थन और संवेदना।
अगर गानों की बात करे तो माशाल्लाह, सोनी दे नखरे, मेरा ही जलवा, फेविकोल से, सुरीली अखियों वाले, हुड हुड दबंग, जैसे सुपरहिट गाने उन्होंने तैयार किये थे जो आज भी लोगों की जुबां पर है।

लेकिन कहते है कि विधाता के आगे किसी की नहीं चलती। तो आज एक और बेहद गुणी प्रतिभा बॉलीवुड से दूर सितारों में कहीं खो गयी है।