1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. निधन: नहीं रहे वाजिद खान, बिखर गयी साजिद वाजिद की जोड़ी

निधन: नहीं रहे वाजिद खान, बिखर गयी साजिद वाजिद की जोड़ी

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
निधन: नहीं रहे वाजिद खान, बिखर गयी साजिद वाजिद की जोड़ी

साल 2020 बॉलीवुड के लिए किसी बुरे सपने की तरह है। कोरोना वायरस के कारण एक तो हज़ारों करोड़ों का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी और कई प्रसिद्द लोग इस दुनिया को छोड़कर जा रहे है।

Wajid Khan of Sajid-Wajid fame rushed to hospital after chest pain ...

इरफ़ान, ऋषि के बाद अब एक और यंग और टैलेंटेड संगीतकार और गायक वाजिद की मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण उनकी इम्युनिटी वीक हो गयी थी क्योंकि उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी।

टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी, Bollywood के ...

वाजिद अपने भाई साजिद के साथ मिलकर संगीत बनाते थे और उनकी जोड़ी बहुत प्रसिद्द थी। नदीम श्रवण और जतिन ललित के बाद इन्ही दो भाइयों की जोड़ी की मिसाल दी जाती थी।

इन दोनों भाइयों ने सलमान खान के लिए एक से एक सुपरहिट गाने तैयार किये है। यहाँ तक कि ईद पर रिलीज़ हुआ गाना ” भाई भाई ” भी इन दोनों ने ही तैयार किया था।

सदमे में बॉलीवुड: इनका हुआ निधन, इन ...

साल 1998 में सलमान में अपनी फिल्म ” प्यार किया तो डरना क्या ” मैं इन्हे मौका दिया था और उसके बाद कभी इन दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वाजिद सलमान को अपना गॉड फादर कहते थे।

Wajid Khan of music composer duo Sajid-Wajid dies aged 42 - The Hindu

दबंग फिल्मों की सीरीज में इन्ही दो भाइयों की जोड़ी ने संगीत दिया है। मुझसे शादी करोगी, वीर और एक था टाइगर में भी सलमान ने इन्ही से संगीत तैयार करवाया था।

सलमान को लगता था की इनका संगीत उनकी पर्सनालिटी को सूट करता है।

उनके निधन पर खुद सुपरस्टार और शहंशाह अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा कि एक उज्ज्वल मुस्कुराती प्रतिभा गुजर गई। उनके लिए प्रार्थन और संवेदना।

अगर गानों की बात करे तो माशाल्लाह, सोनी दे नखरे, मेरा ही जलवा, फेविकोल से, सुरीली अखियों वाले, हुड हुड दबंग, जैसे सुपरहिट गाने उन्होंने तैयार किये थे जो आज भी लोगों की जुबां पर है।

Wajid Khan of Sajid-Wajid Passes Away at 43: 7 Chartbuster Songs ...

लेकिन कहते है कि विधाता के आगे किसी की नहीं चलती। तो आज एक और बेहद गुणी प्रतिभा बॉलीवुड से दूर सितारों में कहीं खो गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...