आरसीबी के खिलाफ मैच जीतने के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी काफी खुश नजर आये। उन्होंने ज्यादा न बोलते हुए थोड़े शब्दों में ही इस जीत की ख़ुशी जाहिर की।
एमएस धोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हमारे परफेक्ट मैचों में से एक था। हर कुछ प्लान के मुताबिक गया। हमने अपने प्लान को भी अच्छे से लागू किया। हम लगातार विकेट लेते रहे और उन्हें ऐसे टोटल पर रोक दिया जो पार स्कोर से कम था। ”
धोनी ने आगे कहा ” विकेट थोड़ी धीमी थी। हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया। हम बल्लेबाजी में ज्यादा निरंतर नहीं रहे। आज हमें शुरुआत भी अच्छी मिली। रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने वो शॉट्स खेले जो वह खेल सकते थे। ”
आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ दो विकेट खोकर 18.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
गायकवाड़ 51 गेंदो में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं कप्तान एमएस धोनी 21 गेंदो में 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। गायकवाड़ ने छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।