{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }
देश मे कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों के लिए बड़ा फ़ैसला लिया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 6,7,8,9 और 11 के छात्र छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति करने का फैसला लिया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग को देखते हुए विद्यार्थियों को ई लर्निंग पढ़ाई करवाने की कवायत भी शुरू हुई है।
असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए नियमित सत्र को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि कक्षा 6,7,8,9 और 11 जिनकी परीक्षाएं हो चुकी है।
और तमाम जगह जहां परीक्षाएं नही भी हुई है उन सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रौन्नति करने का निश्चय हमने सरकार के द्वारा लिया है।