1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर FIR की दर्ज, पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर FIR की दर्ज, पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में प्राथमिकी दर्ज़ की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर धमकी भरे फोन काल आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में प्राथमिकी दर्ज़ की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर धमकी भरे फोन काल आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे। फिरोजपुर में उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले की सुप्रीम कोर्ट एक याचिका पर न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में चार सदस्यों की जांच कमेटी बनाई है। जो इसकी जांच करेगी।

वही, नड्डा ने आरोप लगाया कि मोदी की सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डाला गया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर इस तरह के संवेदनशील मुद्दे का मजाक बनाने का आरोप भी लगाया। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेताओं से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने लगातार देश से ‘झूठ बोला’ और मामले का राजनीतिकरण किया।

पीठ ने कहा कि वह इस मामले में विस्तृत आदेश पारित करेगी। सुनवाई के दौरान पीठ ने मौखिक रूप से प्रस्ताव दिया कि समिति के अन्य सदस्य पुलिस महानिदेशक, चंडीगढ़, महानिरीक्षक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल और अतिरिक्त डीजीपी, सुरक्षा (पंजाब) होंगे। पीठ ने कहा था, ‘हम प्रधानमंत्री के सुरक्षा उल्लंघन को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...