राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। कल एक ही दिन में 2100 से अधिक मरीज सामने आये है। इसी के साथ दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 87 हज़ार को पार कर गयी है।
आपको बता दे कि पिछले 24 घंटों में 2,113 मरीज ठीक भी हुए है और इसी के साथ ही अब तक ठीक वाले कुल मरीजों की संख्या 66.79 फीसद पहुंच गई है।
इसके अलावा पिछले 24 घटे में 62 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 58,348 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 2,742 हो गई है।
मौजूदा समय में 26,270 सक्रिय मरीज हैं, जो उपचाराधीन हैं। इसमें से 5,912 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड हेल्थ सेंटर में 233 व कोविड केयर सेंटर में 1,685 मरीजों का इलाज चल रहा है।