1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. दिल्ली सरकार ने लांच की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, वाहन खरीदने पर रोड टैक्स-फीस माफ़

दिल्ली सरकार ने लांच की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, वाहन खरीदने पर रोड टैक्स-फीस माफ़

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली सरकार ने लांच की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, वाहन खरीदने पर रोड टैक्स-फीस माफ़

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आम है और इससे निपटने के लिए अक्सर इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की बात की जाती है लेकिन अभी तक इस पर कोई नीति नहीं बनायीं गयी है।

लेकिन आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। नई पॉलिसी को प्रगतिशील करार देते हुए सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि इससे प्रदूषण में कमी आएगी, रोजगार बढ़ेंगे और 5 वर्षों में पांच लाख गाड़ियों का पंजीकरण होगा।

उन्होंने कहा कि इस नीति के माध्यम से हमारा उद्देश्य दिल्ली की इकॉनमी को बढ़ावा देने, रोजगार बढ़ाना और देश की राजधानी के प्रदूषण के स्तर को कम करना है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, यह इलेक्ट्रिक वाहन नीति देश की सबसे प्रगतिशील नीति है। आपको बता दे, इंसेंटिव- नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर दो पहिया- ₹ 30,000 तक, कार- ₹1.5 लाख, ऑटो रिक्शा- ₹30,000, ई-रिक्शा- ₹30,000, मालवाहक वाहक वाहन- ₹30,000 तक।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...